एकल माताओ के लिए सिफारिश
१. स्थानीय संस्थाएं और महिलाओं पर काम करनेवाली संस्थाएं एकल माताओ को नैतिक सहारा प्रदान करें और हो सके तो सभी एकल माताओ को एक मंच पर लाकर उनके भविष्य को लेकर कुछ काम करे या रोज़गार व्यवस्था उपलब्ध कराने का कार्य करें!
२. SEWA(Self Employed Women Association) जैसी संस्थाएं सभी एकल माताओ के लिए व्यवसाय और निधि निवेश में मदद करें !
३. सरकारी आयोग NCW और MCW जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए बनाये गए हैं उन्हें सभी एकल माताओं का नोंदणी करके उन्हें मासिक सहायता के रूप में आर्थिक मदद करें!
४. एकल माताओं पर शिक्षक विशेष रूप से ध्यान दे क्योंकि उन बच्चो को माँ - बाप दोनों का प्यार नहीं मिल पाता है!